बरेली

भ्रष्टाचार मुक्त भारत और संस्थाएं बनाने को रेल कर्मियों ने ली शपथ

बरेली। पूर्वाेत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री वीणा सिन्हा ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई कि ’’मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

शपथ में कहा गया है कि मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग सहित सभी शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!