जनपद बदायूंदातागंज

सगे भाई ने की थी सम्पत्ति के लालच में दंपति की हत्या

Up Namaste

बदायूं। दातागंज कोतवाली इलाके में दंपती की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि सोमवीर का सगा भाई उदयवीर ही निकला। उसने जमीन के लालच में सगे भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी। पुलिस ने उदयवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके घर से खून से सने कपड़े, कुल्हाड़ी और नल का हत्था बरामद हुआ है।

शनिवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार रात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लहडौरा में सोमवीर और उसकी पत्नी खुशबू की उसके ही घर में सोते समय हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन सुबह छह बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। वहां मौजूद मिले सोमवीर के भाई उदयवीर ने बताया था कि वह नजदीक के कमरे में सो रहा था। रात एक बजे से ढाई बजे के बीच उसके चाचा अमर सिंह और चचेरा भाई सत्येंद्र तीन अज्ञात लोगों के साथ आए और उन्होंने लोहे की रॉड मारकर दोनों की हत्या कर दी।
चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई लेकिन इसकी छानबीन के दौरान कई तथ्य सामने आए। नामजदगी को लेकर भी सवाल उठे।

दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की, तो पड़ोसी कमरे से खून से सने कपड़े नल का हत्था और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई। पुलिस ने शक के आधार पर उदयवीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल कर लिया। खुलासे के दौरान एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर सौरभ सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!