बदायूं 26 दिसंबर। कलेक्टेªट परिसर स्थित अटल बिहारी सभागार में वीर बाल दिवस पर एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मौजूद नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने साहेबजादों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।

वीर बाल दिवस समारोह का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी वीरगाथाओं को गाएंगे भी और उन्हें संजो कर भी रखेंगे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 14 बालिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि बदायूं विकास पथ पर अग्रसर है। गंगा एक्सप्रेसवे व मथुरा दिल्ली एक्सप्रेस वे बन रहा है। साथ ही इनर रिंग रोड पर भी कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से वीर बाल दिवस वर्ष 2022 से मनाना प्रारंभ किया गया। इस वर्ष हम चौथा वीर बाल दिवस मना रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबज़ादों, साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबज़ादा जुझार सिंह, साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह, और साहिबज़ादा फ़तेह सिंह ने धर्म और देश के लिए अपना बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि देश साहबजादों का बलिदान कभी नहीं भूल पाएगा। सदर विधायक महेश सिंह गुप्ता ने कहा कि अच्छा सोचो तो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी को नशा मुक्ति अभियान व बाल विवाह के विरुद्ध सहयोग हेतु शपथ दिलाई साथ ही बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर कर अभियान को गति दी। वही कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाले दल को भी जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता शारदेंदु पाठक सहित अन्य अधिकारी, छात्राएं व अध्यापक आदि मौजूद रहे।




