उझानी,(बदायूं)। ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया। स्कूल परिसर को विभिन्न पोस्टर्स, गुब्बारों व कट-आउट्स से सुसज्जित किया गया। विद्यालय के प्रशासनिक कक्ष में विद्यार्थियों द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई। बच्चों में सुबह से ही उमंग व जोश का माहौल था। विभिन्न कार्यक्रम के प्रतिभागी जो तिरंगे या रंग-बिरंगे परिधानों में थे, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।

समारोह के मुख्य अतिथि निलांशु अग्रवाल ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ आन, बान और देश की शान तिरंगे को फहराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अमर शहीदों को नमन किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने एनसीसी परेड को सलामी दी। कार्यक्रमों के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों में देश भक्ति का जोश भर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।




