उझानी,(बदायूं)। गत दिनों सड़क हादसे को अंजाम देने के मामले में बिसौली निवासी एक व्यक्ति ने कछला नगर पंचायत के अध्यक्ष जगदीश सिंह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पदनाम तो नही लिखा गया है लेकिन कुर्ता पजामा और नीयूस गाड़ी का जिक्र जरूर किया गया है जिससे कछला में सीधे तौर पर चेयरमैन जगदीश सिंह की चर्चा हो रही है।
कछला चेयरमैन के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बिसौली थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी अजयराम ने लिखा है कि उसका राजीव कुमार अपनी पत्नी कविता के साथ बाइक से गत 20 अक्टूबर को सोरो से दवा लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था तभी कछला अल्लीपुर मढ़ैय्या के समीप तेज गति की कार नम्बर यूपी 24 बीई 2790 ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दंपति मय बाइक के सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले अजयराम का आरोप है कि टक्कर मार कर दंपति को घायल करने के बाद चालक जगदीश सिंह कार से नीचे उतरा और उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय धमकाने लगा।
बताते है कि घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बरेली हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। अजयराम का आरोप है कि चालक जगदीश सिंह कुर्ता पजामा पहना था और कहा रहा था तुम ऐसे ही पड़े रहो मै पहले अपना देखूंगा। दर्ज रिपोर्ट में जगदीश सिंह के पदनाम का कोई जिक्र नही किया गया है लेकिन गाड़ी और नेताओं वाली ड्रेस का आरोप बता रहा है कि हादसे को कछला नगर पंचायत चेयरमैन जगदीश सिंह ने ही अंजाम दिया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।




