बदायूं। थाना उघैती क्षेत्र में लूट के दौरान बदमाशों की पिटाई से गंभीर घायल हुए युवा सरिया व्यापारी ने दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों में मची चीत्कार
बदायूं में लूट के दौरान बदमाशों के हमले में घायल युवा सरिया व्यापारी ने इलाज के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गई।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव कोठा निवासी युवा सरिया व्यापारी रोहित गुप्ता गत 10 मई को अपनी नूरपुर पिनौनी स्थित दुकान से बिक्री के रुपए लेकर घर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में नामजद आरोपियों ने अपने साथी बदमाशों के साथ उस पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे वह अधमरा हो गया। आरोपी उसे मरा समझ कर दो लाख की नकदी लेकर भाग निकले।
बताते है रोहित के साथ हुई घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज को अस्पताल लाएं जहां से उसे बदायूं अस्पताल ले गये। बदायूं अस्पताल से डाक्टरों ने उसे अलीगढ़ रैफर कर दिया लेकिन वहां भी उसकी हालत में सुधार न हुआ तब परिजन उसे इलाज को दिल्ली के अस्पताल ले गये जहां उसने दम तोड दिया। युवा व्यापारी की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते है कि पुलिस की लापरवाही पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया तब पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेन्द्र यादव को अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया। सरिया व्यापारी की मौत के बाद पुलिस धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है।




