जनपद बदायूं

देश की एकता व अखंडता का संदेश देने को बदायूं में निकली रन फॉर यूनिटी

Up Namaste

बदायूं। भारत रतन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स आदि द्वारा रन फॉर यूनिटी में बड़े उत्साह व उमंग से प्रतिभाग किया गया। भारत माता की जय के नारों के बीच रन फॉर यूनिटी का उत्साह देखते ही बनता था। पुलिस लाइन मैदान से प्रारंभ होकर रन फॉर यूनिटी विभिन्न मार्गाे से होते हुए पुलिस लाइन मैदान पर ही इसका समापन हुआ। सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।

रन फॉर यूनिटी पुलिस लाइन मैदान से प्रारंभ होकर भामाशाह चौराहे से होते हुए इंदिरा चौक, बाबूराम मार्केट, गांधी ग्राउंड चौराहे से लाबेला चौक होते हुए बस अड्डे के पास से होते हुए भामाशाह चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन मैदान पर का समापन हुआ। हाथ में एकता का संदेश देने वाले विभिन्न स्लोगन लेते हुए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस बल का उत्साह देखते ही बनता था। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सभी का मनोबल बढ़ाया व राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को देश की एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चित्रकला, वाद विवाद (भाषण), निबंध, आवासों की साफ सफाई आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एसके इंटर कालेज के छात्र सार्थक राज ने बांसुरी वादन भी किया। साकार करना है इसमें सभी देशवासियों को निष्ठा व ईमानदारी से प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर भाजपा के नेताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ऐसे नेता थे कि जिन्होंने देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। जब भारत आजाद हुआ तो 565 रियासतों को उसमें विलय करने का कार्य किया। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ तथा 15 दिसम्बर 1950 को उनके निधन से देश को बहुत क्षति हुई।

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर विश्व का बड़ा स्टैचू ऑफ यूनिटी बनवाकर मिसाल कायम की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष दीपमाला गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा शिक्षकगण व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!