जनपद बदायूं

सफाई कर्मियों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

बदायूं। जनपद थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कस्बा ओरछी में स्टेट बैंक की शाखा पर नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान बैंक का कामकाज प्रभावित हुआ और ग्रामीण क्षेत्र के खातेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कस्बा ओरछी स्थित एसबीआई की शाखा पर नगर पंचायत के कर्मी पहुंचे और बैंक प्रबंधन पर उनके खाते सीज करने और उन्हें पुनः शुरू करने का आरोप लगा कर बैंक के मुख्य दरवाजे पर धरना देकर बैठ गए। इस दौरान सफाई कर्मियों ने बैंक प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों के धरना प्रदर्शन के चलते बैंक का कामकाज प्रभावित हो गया वही क्षेत्रीय खाताधारकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

सफाई कर्मियों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार अशोक कुमार पहुंच गए और धरना प्रदर्शन कर रहे नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के सफाई कर्मचारियो से बात की। सफाई कर्मियों ने बताया कि बैंक खाते सीज होने के कारण वेतन न मिलने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। तहसीलदार ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर अकाउंट मैं पैसा डलवाने का आश्वासन दिया इस पर सभी कर्मचारी मान गए और गेट खोल दिया। उसके बाद क्षेत्र की जनता को दोपहर के बाद काफी राहत मिली। प्रदर्शन में आमिर ,सुमित बाबू ,मोहित ,आदित्य मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, प्रेम शंकर, जमादार, प्रेमपाल, सोनू आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!