बदायूं। जिला बार ऐशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के उपरांत की गई मतगणना में महासचिव पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मिश्रा विजयी घोषित किये गए है जबकि अध्यक्ष पद का चुनाव वरिष्ठ अधिवक्ता देवपाल सिंह ने जीता है।
l
ऐशोसिएशन की एल्डर कमेटी की देख रेख में मतदान के बाद देर शाम कराई गई मतगणना में महासचिव पद के प्रत्याशी संदीप मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी कृष्ण गोपाल पाठक उर्फ दीपक पाठक को 76 वोटो से हरा कर एक बार फिर अपना परचम फहरा दिया वही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवपाल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी को 136 वोटो से हरा कर जीत हासिल की है। दोनों प्रत्याशी की जीत पर उनके समर्थकों का जोश हाई हो गया है। बताते है शेष पदों के लिए मतगणना गुरुवार को होगी।




