उझानी,(बदायूं)। किड्स प्लैनेट प्ले स्कूल में दीपोत्सव का पर्व नन्हें मुन्नें बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने दीवाली शुभकामना वाले कार्ड को बनाया और उसे शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाओं के साथ दिया।

दीपावली का पर्व मनाने स्कूल पहुंचे नन्हें मुन्नें बच्चों ने भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के अलावा हनुमान, भरत समेत अन्य चरित्रों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना दिया जिस पर मौजूद लोगों ने जय श्री राम के जयघोष को गुंजायमान कर दिया। बच्चों ने इस अवसर पर दीपावली शुभकामनाओं भरे संदेश लिख कर कार्ड का निर्माण किया और शिक्षकों समेत अभिभावाकों में वितरित किए।
इस अवसर पर स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने बच्चों को दीपावली के महत्व और क्यों मनाई जाती है को विस्तार से बताया और कहा कि दीपावली पर अगर पटाखे फोड़े तो माता पिता के साथ ही रह कर फोड़े। लक्ष्य, आद्रिका, अनव, अद्विक, अनुष्का, कृतिका, विनायक, मिशिका, अथर्व, अक्षिता, काव्या, अन्वी ,अयांश, आश्वी , हिमानी, जानवी, चाहत, अद्विक ,तेजस, माधव सृष्टि, राधे श्याम अनंत, अभिराज, दक्ष, तरूशी, अर्जुन, युक्ति आदि बच्चे भगवान का स्वरुप बनकर आए। इस अवसर पर मेहविश, लक्ष्मी, सोनम, अंशिका, अक्क्षा, अंशिका ,नैना, अंशिका, अनन्या आदि का सहयोग रहा।



