आगरा। महानगर के थाना जगदीशपुरा के मौहल्ला लक्ष्मीनगर में सोमवार की तड़के तीन बजे एक मकान में अचानक भयावह आग लग गई जिसके चलते आग में फंस कर एक वृद्ध दंपति जल कर दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाकर ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार के अन्य सदस्यों को बचाया। पुलिस ने मृत दंपति के शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
लक्ष्मी नगर में किराना कारोबारी प्रमोद अग्रवाल का दो मंजिला मकान है। घर के पास ही उनकी किराना की दुकान है। प्रमोद परिवार के साथ ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। जबकि उनके माता-पिता भगवती प्रसाद (90) और उर्मिला देवी (85) नीचे यानी फर्स्ट फ्लोर में रहते थे। सोमवार रात को प्रमोद ने माता-पिता के कमरे में ही इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगा दी। बताते हैं कि सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे अचानक शार्ट सर्किट से स्कूटी में आग लग गई। बताते हैं कि परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे कमरे के अंदर मौजूद वृद्ध दंपति की आग में जल कर तड़प तड़प कर मौत हो गई। बताते हैं कि माता पिता की चीख पर प्रमोद ने नीचे उतरने का प्रयास किया मगर आग की विकरालता से वह हिम्मत तोड़ गए।
बताते हैं कि आग लगने पर हुए शोर शराबा पर आसपास के लोग जाग गए और फायर बिग्रेड को सूचना दी जिस पर फायर बिग्रेड पहुंची और फिर आग पर काबू पाने के बाद जब दंपति को देखा तब दोनों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे पर मृतक दंपति के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।