जनपद बदायूं

मेला ककोड़ा में स्काउट संस्था के पदाधिकारियों ने खोए बच्चों को माता पिता से मिलवाया

बदायूं। रूहेलखण्ड का प्रसिद्ध श्री गंगा मेला ककोड़ा में कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में बच्चें अपने परिवार से बिछड़ गए। मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी स्काउट संस्था के पदाधिकारियों ने बिछड़े बच्चों को अपने कैम्प पर एकत्र कर उनके माता पिता और अन्य परिजनों को खोज कर उनके हवाले कर दिया।

स्काउअ संस्था के पूर्व जिला टैªनिंग कमिश्नर संजीव शर्मा ने बताया कि संस्था के स्वयं सेवकों ने मेला परिसर में घूम-घूम कर बिछड़े बच्चों को स्काउट शिविर पर एकत्र किया और फिर उनके परिजनों को खोजने में जीजान लगा दिया और सफलता भी मिली। उन्होंने बताया कि बिछड़े बच्चें अपने परिजनों से मिल कर काफी खुश नजर आए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!