बिल्सी(बदायूं)। एनए इंटर कॉलेज में स्काउट बच्चों को झंडी संकेत, प्राथमिक चिकित्सा, मीनारों और जीवन जीने की कलाओं का अभ्यास कराया गया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग कम साधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने की कला सिखाती है। बच्चे चुनौतियों का सामना करना सीखते हैं।
स्काउट शिक्षक मुकेश बाबू शर्मा ने कहा कि बच्चों में अथाह ऊर्जा होती है। असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाते हैं। बच्चों का सही मार्गदर्शन नितांत जरूरी है। राहुल, मोहित, कृष्णा, जतिन, हिमांशु, हर्षित, कृष्णा, विजय, कृष्णपाल, गोविंद, दक्ष, शिवम, डालचंद, अंकित, शिवकांत, कमल, रितेश, मोहित, बसंत, हरिओम, आदि मौजूद रहे।