उझानी(बदायूं)। चार दिन पहले कार समेत अपह्त कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल निवासी किराना विक्रेता का चार दिन बाद भी कोई सुराग तक न लगा सका है। पुलिस की टीमें अपह्त को बरामद करने के लिए ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है। पुलिस का दावा है कि उसे क्लू मिले हैं और जल्द ही वह अपह्त को बरामद कर लेगी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल निवासी किराना विक्रेता गौरव साहू उर्फ गीतम की तलाश में कोतवाली पुलिस समेत एसओजी, क्राइम ब्रांच समेत अन्य पुलिस टीमें हर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है लेकिन अपह्त गीतम का चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग तक पुलिस न लगा सकी है। अपह्त की तलाश में पुलिस गंगा खादर के अलावा सहसवान से लेकर संभल जिले के गुन्नौर तक पुलिस जीतोड़ मेहनत कर रही है।
बताते हैं कि पुलिस ने संदिग्धों से भी पूछताछ की है ताकि अपह्त का सुराग लगा कर उसे बरामद किया जा सके। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम समेत पुलिस की अन्य टीमें भी अपह्त को बरामद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अहम सुराग लगे है जिससे जल्द ही अपह्त को बरामद कर लिया जाएगा।
यहां बता दें कि पिपरौल निवासी किराना विक्रेता गौरव साहू उर्फ गीतम का चार दिन पहले रविवार की शाम गांव हरपालपुर से लौटते वक्त मय कार और माल के साथ अपहरण हो गया था। पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की दूसरे दिन उसे अपहरण में तरमीम कर किराना विक्रेता की तलाश शुरू कर दी थी। चार दिन बीत जाने के बाद भी अपह्त का सुराग न लग पाने के कारण परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।





