उझानी,( बदायूं)। रविवार की शाम नगर के बरी बाइपास पर एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये और एक घंटे के प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त हो पाई।
नगर के बरी बाइपास स्थित कर्मशाला के सामने रविवार की शाम एक वृद्ध का शव पड़ा देख नगरिकों में सनसनी फैल गई। नागरिकों ने शव की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये। काफी देर बाद शव की शिनाख्त बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी निवासी नेक्सू पुत्र सियाराम के रूप में हुई और जब पुलिस ने उसके परिजनों को मृतक के बारे में सूचना भेजिए तब पता चला की मृतक के परिवार गांव से बाहर हैं। पुलिस ने शव अपने कब्जों में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। बताते है वृद्ध नेकसू उझानी में राहगीरों से मांग खाकर अपना गुजारा करता था और आज उसकी अचानक मौत हो गई।




