शाहजहांपुर। बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने सोमवार को शाहजहांपुर जनपद की तहसील कलान से खंड शिक्षाधिकारी और सहायक अध्यापक को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के लिए कटरा थाना पुलिस को सौंप दिया है। कटरा पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
विकास खंड कलान के गांव देवहड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डब्लू कुमार ने एंटी करप्शन विभाग को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें लिखा था कि उसकी अनुपस्थिति अवधि का निस्तारण करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी सतीश मिश्रा और स्कूल के सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह पांच हजार रुपया की रिश्वत की मांग करते हुए उसे परेशान कर रहे हैं। शिकायती पत्र मिलने के बाद विभागीय स्तर पर जांच कराई गई इसके उपरंात एक टीम का गठन किया गया।
बताते हैं कि टीम ने सोमवार की दोपहर कलान कस्बा स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने पीड़ित शिक्षक को रिश्वत के रुपयों के साथ खंड शिक्षाधिकारी के पास भेजा। बताते है कि जैसे ही खंड शिक्षाधिकारी और सहायक अध्यापक ने पीड़ित से रिश्वत की रकम ली तभी टीम ने दोनों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। टीम द्वारा अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास हड़कम्प मच गया लेकिन जब लोगों को पता चला कि एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोरों को पकड़ा है तब सही ने टीम की कार्रवाई को सही बताया। टीम दोनों को गिरफ्तार कर कटरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया और भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस अब दोनों को जेल भेजेगी। टीम की इस कार्रवाई से रिश्वतखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है।




