Uncategorized

सिंदूर युद्ध की साधना, मंत्र बनें प्रचंड, शत्रु बचे न एक भी हो जाए खंड-खंड

बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर नौवें दिन भी जारी रहा। स्काउट गाइड ने तपती धूप में प्यास से व्याकुल राहगीरों और दूरदराज से आए यात्रियों को शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। वहीं आप्रेशन सिंदूर जारी है कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथाओं के सम्मान में वीरता से ओतप्रोत स्काउट गाइड ने काव्य पाठ किया।

स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। पुलिस परामर्श केंद्र काउंसलर एसडी शर्मा, शिक्षक प्रेमपाल सिंह, कमलेश ज्ञानी, नंदराम शाक्य ने भारतीय सैनिकों को नमन वंदन किया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों को समर्पित काव्य पाठ में जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने यूं कहा कि- जय भारत की वीरांगनाओं, जय-जय गौरव गाथा है। कर्नल सोफिया शौर्य बनीं, जो नभ में गूंजती वाहा है।

पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि-
सिंदूर युद्ध की साधना, मंत्र बनें प्रचंड। शत्रु बचे न एक भी हो जाए खंड-खंड।। पूर्वी सक्सेना कुछ इस तरह कहा-
कर्नल हो या बिन कमांडर शक्ति का प्रतिरूप है ये। धैर्य, निपुणता, नारी तेज-भारत के स्वरूप है ये।। मोहिनी मौर्य ने पढ़ा –
व्योमिका का नाम सुनो तो, गर्जे नभ का कोना-कोना। हेलीकॉप्टर की चाल में है, बिजली से तेज तड़ोना।। यष्टि सक्सेना ने यूं कहा कि- सोफिया की संचार-वाणी रणभूमि में गूंजे जैसे। व्योमिका की चालों से कांपे, दुश्मन छिपे अंधेरे में वैसे।। हिमांशु कश्यप ने कहा कि- तिरंगा लहराया नभ में, हर कोना बोला श्जय भारतश्। सीना चौड़ा हो गया जब देखा वीरों का पराक्रमरत।। पुष्पा दिवाकर ने यूं कहा कि- भारत माता ने मुस्काई अश्रुपूरित आंखों से, और कहा मेरी बेटियां हैं, ये सिंहनादों की बातों से।।
संगीता कश्यप ने कहा कि- हर आतंकी अब कांपे उनसे, हर दुश्मन का सर झुके, जय भारत की बेटियां, जय हो रणचंडी बन जो उठे।। प्रिया ने कहा कि- वीरों की संताने है ये, अंबा का अवतार। गर्व करें हिंदुस्तान, गूंजे जय जयकार।। विशाल चौहान ने यूं कहा कि – भारत की बेटियां रण में, सिंहनाद कर जाती। आतंकियों को रौंद-रौंद, मातृभूमि को बचातीं।।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने संचालन किया। इस मौके पर वैष्णवी, प्रिया, सचिन, दिव्यांश, सोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!