उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ युवको ने एक नाबालिग का आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बनाने के बाद एक साल तक ब्लैकमेलिंग कर उसका यौन शोषण किया। जब नाबालिग ने हिम्मत जुटा कर विरोध किया तब युवकों ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पीड़िता के परिवार समेत गांव में हड़कम्प मच गया और परिजन आनन फानन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को गैंगरेप की तहरीर पीड़िता के परिजन द्वारा दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी युवको को हिरासत में लिए जाने की चर्चा व्याप्त है।
पीड़िता के परिजन द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि लगभग एक साल पहलेे एक गांव की किशोरी गांव के बाहर खेतों में बकरी चराने के लिए गई थी इसी दौरान आदिल पुत्र मोबीन, वीरेश उर्फ मझले पुत्र प्रेम अरूण पुत्र मुनीश ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। तहरीर में लिखा है कि वारदात की पूरी वीडियो आदिल के भाई दिलदार ने बना ली और वह भी इस वारदात में शामिल हो गया। परिजनों ने तहरीर में लिखा है कि घटना वाले दिन से ही आरोपी युवक और गांव का ही जानू पुत्र मुनीश ने नाबालिग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। तहरीर में लिखा है कि आरोपी युवक उसका वीडियो दिखा कर एक साल से उसका लगातार यौन शोषण करते आ रहे है।
तहरीर में लिखा है कि जब नाबालिग आरोपियों के यौन शोषण से तंग आ गई तब उसने विरोध करना शुरू कर उनके पास आने को मना कर दिया तब आरोपी युवको ने दो दिन पहले नाबालिग का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। बताते है कि वायरल वीडियो की चर्चा जब गांव में शुरू हुई तब परिजनो को इसकी जानकारी हुई तब उनके पैरो तले जमीन खिसक गई और उन्होंने नाबालिग से जानकारी ली तब उसने पूरी बात परिजनो को बताई। बताते हैं कि वायरल वीडियो को देख परिजन नाबालिग को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। बताते है कि पुलिस ने पूरा मामला समझने के बाद पीड़ितों से जांच की बात कही। चर्चा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार युवको को रात में ही हिरासत में ले लिया। खबर लिखे जाने तक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक सीयूजी नम्बर पर रिंग जाने के बाद भी फोन रिसीव नही कर रहे थे जिससे यह पता नही चल सका है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ है अथवा नही और न ही चार आरोपी युवको के हिरासत में लिए जाने की पुष्टि न हो सकी है।