उझानी(बदायूं)। अपने घर से ईंट भट्ठे पर जाने को निकले बाइक सवार युवक को कछला के समीप रोडवेज बस ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में जीत कर मची हुई है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर बस और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
नगर की पंजाबी कॉलोनी निवासी जयप्रकाश साहू का 4० वर्षीय पुत्र गौरव साहू आज दोपहर अपने घर से बाइक द्वारा कछला स्थित ईंट भट्टे पर जा रहा था बताते हैं कि गौरव बाइक से कछला के समीप वितरोई मोड पर पहुंचा ही था की सामने से आ रही तेज गति की रोडवेज बस अपनी चपेट में लेकर रौद दिया जिससे बाइक चला रहे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद रोडवेज चालक मय बस के फरार होने में सफल रहा।
हादसे पर जुटे राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिससे कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताते है कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये जिसमें मृतक की शिनाख्त उझानी निवासी गौरव साहू के रूप में हुई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी जिससे परिजनों में कोहराम के साथ चीत्कार मच गई और वह उझानी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पिता ने कोतवाली पुलिस को तेरी देकर रोडवेज बस चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया इसके बाद पुलिस ने शवपोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।




