उझानी

उझानी में रफ्तार का कहरः तेज गति की बाइक खड़े वाहन में घुसी, दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक

उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की शाम उझानी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। कछला के समीप बरेली मथुरा हाइवे पर तेज गति की बाइक खराब खड़े मैक्स वाहन में पीछे से घुस गई जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज रैफर किया गया है।

मूल रूप से बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल निवासी 35 वर्षीय सूरजपाल पुत्र मैकूलाल पिछले काफी समय से उझानी के गांव दहेमू निवासी अपने बहनोई विजय सिंह के साथ रह रहा था। बताते हैं कि सूरजपाल शुक्रवार की दोपहर अपने बहनोई से कछला में बाल कटवाने की कह कर निकला था। बताते हैं कि शाम लगभग 6 बजे के करीब सूरजपाल अपने दो दोस्तों केशव पुत्र सुरेश और किशनपाल पुत्र धर्मपाल निवासी मुरावन नगला कछला के साथ अपाचे बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। बताते हैं कि कछला से निकलने के बाद बीएम हाइवे पर गांव अल्लीपुर मढ़ैया के समीप तेज गति की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और खराब खड़े मैक्स वाहन में पीछे से जा घुसी। बताते हैं कि हादसे के दौरान मैक्स वाहन चालक गाड़ी का टायर बदल रहा था और समय रहते वह मौके से हट गया जिससे वह हादसे की चपेट में आने से बच गया।

बताते हैं कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चें उड़ गए और उस पर सवार तीनों दोस्तों में से सूरजपाल और किशनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने कछला पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को जीवित जानकर उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने किशन और सूरज को मृत घोषित कर दिया जबकि केशव को नाजुक हालत में मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। हादसे की जानकारी जब परिजनों को मिली तो तीनों के परिवार में चीत्कार मच गई और तीनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हादसा स्थल पर बाइक में मिले शराब के पौआ
चर्चा है कि हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तब शराब से भरे दो पौआ पुलिस को मिले है। जिससे और भी चर्चा होने लगी कि हो न हो बाइक चला रहे युवक समेत तीनों ने शराब का नशा किया हो जिससे बाइक तेज गति से चला रहे थे और फिर हादसे का शिकार बन गए।
अभिनव सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!