उझानी

एपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने किया महिषासुर वध लीला का मंचन, मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा स्कूल परिसर

उझानी,(बदायूं)। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को नवरात्रि समारोह का भव्यता के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों एवं नृत्यों और महिषासुर वध लीला का मंचन कर मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया।

स्कूल परिसर में आयोजित नवरात्रि समारोह का शुभारंभ प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल और शिक्षकों के साथ मां दुर्गा के चित्र के समक्ष दीप जला कर एवं पूजा अर्चना कर कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डांडिया रास की शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को अपने साथ झुमा दिया। नृत्य वाटिका में मां दुर्गा के तांडव नृत्य के साथ अन्य स्वरूपों की प्रस्तुति देकर उन्हें जीवंत कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मंच पर महिषासुर वध की लीला का मंचन कर गणमान्य नागरिकों समेत अभिभावकों और शिक्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

लीला के दौरान विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूप बने बच्चों ने मां दुर्गा पर पुष्प वर्षा कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने नवरात्र पर्व को विस्तार से बताया और कहा कि पर्व भारत वर्ष की अमूल्य धरोहर हैं। इस अवसर पर शिक्षक और अभिभावक तथा स्कूल कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!