बरेली I 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम इज्जतनगर में आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। सुश्री सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं भारतीय रेलवे के उन सभी निष्ठावान कर्मियों को नमन करती हूँ, जिनके श्रम से रेल का चक्का निरन्तर चलता रहता है।

सुश्री प्रियंका गोस्वामी ने आस्ट्रियन रेसवाकिंग चैंपियनशीप-2025 में महिलाओं की 10 किमी रेस वाॅक में स्वर्ण पदक जीतकर इज्जतनगर मंडल को गौरवान्वित किया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजली जूनियर हाई स्कूलों तथा केन्द्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे के बच्चों एवं पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने अपने-अपने स्तर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया पर ‘‘स्किप‘‘ से संबंधित कार्यक्रम, योगाभ्यास एवं पीटी शो की भव्य प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
स्काउट कुटीर में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, इज्जतनगर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित सभी गीतांजली जूनियर हाई स्कूलों में मंडल रेल प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर बच्चों को प्रोत्साहन देने हेतु उनके बीच कीट का भी वितरण किया। तत्पश्चात् स्काउट एवं गाइड सदस्यों तथा स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने परिसरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जो देशभक्ति, देश की संस्कृति से परिपूर्ण रही। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।




