उझानी

पूरे साल की मेहनत का परीणाम पाकर खुश हो गए विद्यार्थी, मेधावियों को किया गया पुरस्कृत

उझानी,(बदायूं)। आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में आज गृह परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। अपनी मेहनत का परिणाम पाकर बच्चें खुशी से फूले नही समाएं। मेधावी बच्चों को भाजपा नेता किशन शर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ पुरस्कृत किया।

कालेज परिसर में आयोजित एक समारोह में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं उझानी क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन किशन शर्मा ने अतिथि उपनिरीक्षक अनूप सिंह के अलावा भाजपा कार्यकर्ता गिरीश पाल सिसौदिया के साथ कालेज की गृह परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए और मेधावियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ भारतीय संस्कृति और सामाजिक परिवेश की शिक्षा भी दी जानी चाहिए ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने विद्यालय की प्रगति आख्या पढ़ी। प्रबंधक टेकचंद्र यादव ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास ही उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस मौके पर शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!