उझानी

कछला गंगा में अचानक बड़ा जलस्तर, घाट पर लगी दुकानों का सामान बह गया

Up Namaste

कछला / उझानी। शनिवार को कछला स्थित गंगा नदी में अचानक जल स्तर में बढ़ोतरी हो गई जिससे गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में अपरा तफरी मच गई वहीं घाट पर लगी दुकान भी जल स्तर की चपेट में आ गई जिससे दुकानों पर रखा बिक्री का सामान बह गया और छोटे दुकानदारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

कछला गंगा में शनिवार को श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे और घाट पर दुकानदार भी अपनी बिक्री में व्यस्त थे इसी दौरान गंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने लगा और कुछ ही घंटे में गंगा के जल ने दुकानदारों की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और गंगा के पानी में डूब गई। बताते हैं कि दुकानदारों को संभालने का मौका भी ना मिला जिससे उनका बिक्री को रखा समान और गंगा मैया को भोग लगाने वाला प्रसाद बह गया।

गंगा नदी के जल में अचानक हुई बढ़ोत्तरी से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई और वह घाट से दूर होकर सुरक्षित हो गए। श्रद्धालु और दुकानदारों का कहना है कि बगैर किसी सूचना अचानक जल को छोड़ दिया गया जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
देवेंद्र कश्यप की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!