बदायूं। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तालिबनगर में एक विवाहिता का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने सुसरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि पति ने अपने परिजनो के साथ उसकी हत्या कर शव को लटका दिया ताकि आत्महत्या लगे। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।
गांव तालिवनगर निवासी भूरे के पुत्र टिंकू की पत्नी 24 वर्षीय शिवानी की लाश उसके घर में फंदे पर लटकी मिली। ससुराली पक्ष शिवानी के आत्महत्या करने की बात कह रहा है। शिवानी की मौत की सूचना पर उसके मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और पति टिंकू समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। मायके पक्ष के लोगों का कहना हैं कि शिवानी की शादी चार साल पहले टिंकू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराली शिवानी को बात-बात कर प्रताड़ित करने लगे थे और अब उसकी हत्या कर दी। आरोप प्रत्यारोप के बीच पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम करा कर परिजनों के सुपर्द कर दिया है। पुलिस मायके पक्ष के आरोपों की जांच कर रही है।