उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की सुबह बरेली मथुरा हाइवे पर बरेली जा रही रोडवेज बस को उझानी क्षेत्र के ग्राम जजपुरा स्थित खाटू श्याम मन्दिर के समीप तेज गति के टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रही थी कि इस दौरान बस रूकी हुई थी जिससे बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जें में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एटा जिले मरहेची निवासी बस ड्राइवर धर्मवीर ने रोडवेज बस चालक है। धर्मवीर एटा डिपो की बस लेकर बरेली जा रहा था। बताते हैं कि आज सुबह दस बजे के करीब चालक उझानी क्षेत्र के गांव जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर के समीप बस एक ओर लगाकर सवारी उतार रहा था तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित टैंकर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि रूकी बस में टैंकर ने टक्कर मारी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस चालक ने हादसे की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को अपने कब्जें में ले लिया है। पुलिस ने बस चालक की तहरीर पर कार्रवार्र शुरू कर दी है।