उझानी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में सड़कों पर आवारा घूम रहे गौवंश विशेषकर सांड़ों के आतंक का असर गुरूवार को देखने को मिला। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में गुरूवार की दोपहर गांव निवासी शिव कुमार की 30 वर्षीय पत्नी विमलेश पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया और अपने सींग उनके पेट में घुसेड़ दिए जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
विमलेश बदायूं से दवा लेकर वापस अपने गांव लौट रही थी कि रास्ते में आवारा सांड के गुस्से का शिकारा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे उनके परिजन इलाज को निजी अस्पताल ले गए जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इससे एक दिन पूर्व गांव अब्दुल्लागंज निवासी शिक्षक मुंतियाज अहमद पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक को मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है।