गुस्साएं साथी कांवड़ियों ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैकटर ट्राली को किया आग के हवाले, एक घंटे तक हाइवे रहा जाम
उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे के गांव बुटला बोर्ड पर कांबड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे विश्राम कर रहे एक किशोर कांवड़ियें की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साएं कांवड़िये के परिजनों और साथियों ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैकटर ट्राली के चालक समेत साथ चल रहे अन्य कांवड़ियों की जमकर पिटाई लगाई और फिर डीजे और अन्य सामान से लदी टैªक्टर ट्राली को आग के हवाले कर दिया। हादसे की सूचना के काफी देर बाद पुलिस पहंुची और शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजने के बाद घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से घायलो को मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया।

आगजनी की सूचना के लगभग पौन घंटा बाद फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंची और टैªक्टर ट्राली में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया जिसे आग बुझने के बाद सुचारू कराया गया।
बरेली जनपद के थाना भुता के गांव भगवानपुर और नबाबगंज थाना क्षेत्र के गांव दादीखेड़ा गांव के निवासी शुक्रवार को कछला से गंगाजल भर कर कांवड़ ला रहे थे। बताते हैं कि बरेली के थाना भुता के गांव भगवानपुर निवासी 14 वर्षीय किशोर अंकित पुत्र नरेन्द्र कुमार हाइवे के गांव बुटला बोर्ड पर सड़क किनारे खड़े अपने ट्रैकटर ट्राली के नीचे विश्राम करने के लिए लेट गया। बताते हैं कि दोपहर लगभग एक बजेे कछला की ओर से आ रहे नबाबगंज के गांव दादीखेड़ा के शिवभक्त कांवड़ियों के टैªक्टर ने खड़े ट्रैकटर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप नीचे लेटे किशोर अंकित की कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ विश्राम कर रहे प्रमोद और रोहित नामक कांवड़िया घायल हो गए। बताते हैं कि किशोर कांवडिया की मौत पर उसके साथ आए परिजनों और साथियों के होश उड़ गए। बताते हैं कि हादसे से गुस्साएं मृतक पक्ष के कांवड़ियों ने हादसे को अंजाम देने वाले लल्ला बाबू नामक ट्रैकटर चालक को पकड़ लिया।
बताते हैं कि गुस्साएं कांवड़ियों ने पहले तो चालक और उसके साथी कावंड़ियों के साथ जमकर मारपीट की और फिर चालक को पेड़ से बांध कर आधा घंटे तक जमकर पिटाई लगाई। बताते हैं कि हादसे के आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस ने चालक को कांवड़ियों के कब्जे से मुक्त कराया और इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल से तीनों कांवड़ियों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। बताते हैं कि किशोर की मौत पर गुस्साएं कांवड़ियों ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैकटर ट्राली में आग लगा दी जिससे उस पर लदा डीजे समेत अन्य सभी सामान जल कर नष्ट हो गया। बताते हैं कि हादसे के पौन घंटा बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के चलते हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया और जब आग पर काबू पा लिया गया तब कही जाकर पुलिस ने यातायात और कांवड़ियों को आगे जाने दिया। पुलिस ने किशोर कांवड़िया के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। बताते हैं कि हादसे के दौरान आसपास के दुकानदारों और हाइवे पर चलने वाले वाहन चालको में अफरा तफरी मच गई और सभी हादसा स्थल से दूर चले गए जिससे हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया जो आग बुझने के बाद सुचारू हो सका। सीओ उझानी डा. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि किशोर कांवड़िया अपने ही टैªक्टर के आगे विश्राम कर रहा था इसी दौरान हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों ने दूसरे कांवड़ियों के साथ मारपीट की बात भी सामने आ रही है जिसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अपने खानदान में कई बहनों पर अकेला भाई था हादसे का शिकार अंकित
कभी कभी प्राकृतिक रूप से ऐसा हादसा हो जाता है जो अपनों को ऐसा जख्म दे जाता है जो जीवन पर्यन्त नही भर पाता है। ऐसा ही एक हादसा उझानी में हुआ। यहां बरेली के भुता थाना के गांव भगवानपुर निवासी 14 वर्षीय अंकित हादसे का शिकार बन अपनी जिन्दगी गंवा बैठा। घटना स्थल पर हो रही चर्चाओं को माने तक मृतक अंकित अपने खानदान में कई बहनों का अकेला भाई था। उसकी मौत पर पूरे परिवार में चीत्कार मची हुई है वही पूरा गांव शोकाकुल है और गांव में चूल्हा तक नही जला है।
ट्रैकटर ट्राली में आगजनी के दौरान फटा सिलेंडर, बाल बाल बचा राष्ट्रीय ध्वज उतार रहा सिपाही
उझानी के बुटला बोर्ड पर हुए हादसे के बाद गुस्साएं कांवड़ियों ने ट्रैकटर ट्राली में आग लगा दी। बतात हैं कि ट्रैकटर के सबसे आगे देश का राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ था। ध्वज जल न जाए इसके लिए मौके पर मौजूद एक सिपाही ने ध्वज निकालने का प्रयास किया इसी दौरान ट्राली में रखा गैस का सिलेंडर धमाके के साथ फट गया जिससे ध्वज निकाल रहा सिपाही भी बाल बाल बच गया फिर भी सिपाही ने ध्वज को सही सलामत उतार कर उसे सम्मान के साथ सुरक्षित स्थान पर रख दिया।
उझानी से कछला तक चप्पे चप्पे तक पुलिस फिर भी घटना स्थल पर पहुंचने में लगा आधा घंटा
कांवड़ियों द्वारा ट्रैकटर ट्राली में आग लगाने के बाद चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल को घटना स्थल तक पहुंचने में आधा घंटा लग गया जबकि दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में भी पौन घंटे का समय लगा जिससे साफ जाहिर होता हैं कि पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान कितनी सजग बनी हुई है।
सीओ उझानी के साथ एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर हादसे की ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश
बुटला बोर्ड पर हादसे में किशोर कांवड़िए की मौत और आगजनी की घटना की सूचना पर सीओ उझानी डा.देवेन्द्र सिंह और उपजिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।





