सहसवान

तीसरे दिन मिल सका किशोर का शव, किशोरी की तलाश में पुलिस का अभियान जारी

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। रविवार को कोतल गंगा घाट पर गंगा में डूबे किशोरवय ममेरे भाई-बहन में से तीसरे दिन किशोर का शव गोताखोरों को मिल गया। किशोर का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है वही परिजनों ने गंगा में लापता किशोरी के जीवित होने की आस छोड़ दी है।

मंगलवार को गंगा में डूबे किशोरवय भाई-बहन की तलाश में सहसवान पुलिस ने मोर्चा संभाला और गोताखोरों तथा ग्रामीणों को गंगा में उतारा। गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद हादसा स्थल से एक किलोमीटर दूर कछला की ओर किशोर धर्मवीर का शव गंगा में उतराता मिल गया जबकि छाया का मंगलवार की शाम तक कोई पता नही चला सका। धर्मवीर का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने छाया के भी जीवित होने की आस छोड़ दी है।

यहां बताते चले कि रविवार को मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव खंगन नगला निवासी धर्मवीर अपनी ममेरी बहन उझानी निवासी छाया और अपने दो अन्य किशोर परिजन के साथ गांव कोतल नगला घाट पर गंगा स्नान करने गए थे और इसी दौरान चारों डूब गए लेकिन घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने दो किशोरों का बचा लिया जबकि धर्मवीर और छाया का पता न चल सका है। कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को छाया की तलाश गंगा में कराई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!