बदायूं। जनपद के उपनगर बिल्सी में दस वर्षीय बालक के संदिग्धावस्था में झुलसने का मामला सामने आया है। इसका आरोप उसके मौहल्लें के ही एक व्यक्ति पर लगा है। बालक को उसके पिता ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिल्सी के मौहल्ला नम्बर आठ निवासी इरफान का दस वर्षीय पुत्र दानिश बीती शाम अपने घर की किराना की दुकान पर बैठा था इसी दौरान मौहल्लें का ही एक व्यक्ति उसके अपने साथ बुला कर ले गया। आरोप हैं कि उस व्यक्ति ने बालक की पेंट पर पैट्रोल डाल कर आग लगा दी जिससे उसका निचला हिस्सा झुलस गया। बताते हैं कि इस वारदात की जानकारी आज सुबह जब उसके पिता को हुई तब वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया।
बालक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बालक का इलाज अस्पताल में जारी है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।