बदायूं। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बिहार निवासी एक रंगशाला कर्मी की मौत हो गई जबकि सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
करंट से मौत का मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चंदौली में बीती रात उस वक्त हुआ था जब चढ़त बारात के दौरान साथ चल रही रंगशाला के ट्रैक्टर नुमा मंच पर एक रंगशाला कर्मी नृत्य कर रहा था इसी दौरान मंच में लगे पाइप एचटी लाइन से टकरा गए जिससे मंच पर करंट आ गया और करंट से रंगशाला कर्मी बिहार प्रदेश के जिला खगड़िया निवासी मुफराज आलम बुरी तरह झुलस गए। हादसे से बारात में अफरा तफरी मच गई और झुलसे रंगशाला कर्मी को लेकर उसके साथी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उसकी मौत से परिवार में चीत्कार मची हुई है।
इधर बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सतेती के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक युवक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बाखरपुर निवासी अमित अपनी बाइक से किसी समारोह में शामिल होने के लिए उलैइया जा रहा था उसकी बाइक पर खितौरा गांव के 70 साल के बुजुर्ग भूदेव अपने 13 साल के पोते निखिल के साथ सवार हो गये। बताते हैं कि बाइक सती गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही है एक बाइक में उसकी बाइक में टक्कर मार दी इसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार तीन घायलों पर सड़क पर गिर गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बिल्सी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बिल्सी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने अमित और भूदेव को मृत घोषित कर दिया जबकि निखिल का उपचार शुरू कर दिया। एक साथ हुई दो मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।