उझानी

बैंक ऑफ बडौदा में कर्मचारियों का आभाव, नही हो रहा लेन देन का काम, ग्राहक हो रहे

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। राष्ट्रीयकृत बैंक बैंक ऑफ बडौदा की उझानी शाखा इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है जिस कारण बैंक ग्राहकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्टाफ न होने से क्लर्क, दफ्तरी एवं कैशियर का काम चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को करना पड रहा है। बैंक मे लोन , क्रेडिट कार्ड , केसीसी जैसै काम नहीं हो रहे हैं लिहाजा ग्राहकों का बैंक ऑफ बडौदा से मोह भंग होता जा रहा है यदि बैंक की शाखा यूं ही स्टाफ का दंश झेलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब बैंक के लिए ग्राहक मिलना मुश्किल हो जायेंगे।

यहां बताते चलें कि बैंक ऑफ बडौदा की उझानी शाखा नगर मे अच्छा कारोबार करती रही है पिछले कुछ महीनों से बैंक मे स्टाफ की भारी किल्लत हो गई है कुछ कर्मचारी सेवा निवर्त हो गये और कुछ कर्मचारी तबादले पर चले गए यहीं से बैंक का मुश्किल दौर शुरु हो गया।
बैंक ऑफ बडौदा मे वर्तमान में स्टाफ की कमी के चलते व्यवसाय नहीं कर पा रहा है। ग्राहकों को भी बैंक मे तमाम परेशानियों का सामना करना पड रहा है ग्राहकों का लेनदेन भी नहीं हो पा रहा है। शाखा प्रबंधक भी इसकी टोपी इसके सर पहना कर बैंक की शाख बचाने की भरकस कोशिश कर रहे हैं लेकिन अकेला चना भाड नहीं फोड सकता लोकोक्ति बैंक पर शतप्रतिशत खरी साबित हो रही है।

बैंक का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी भी बैंक की शाख बचाने मे जी – जान से लगा हुआ है दफ्तर का काम फिर क्लर्क और फिर कैशियर का काम करके ग्राहकों को संतुष्ट करने की कोशिश कर रहा है। बहराल उझानी की बैंक ऑफ बडौदा शाखा की शाख कैसे बरकरार रहेगी यह तो बैंक अधिकारी ही जाने वही नगर की शाखा स्टाफ की पूर्ति करके मुश्किल दौर से गुजर रही शाखा को उबार सकते हैं।

शाखा प्रबन्धक मनीष अरोरा ने इस बाबत बताया कि बैंक अधिकारियों और मुख्यालय को अवगत करा दिया है स्टाफ नहीं है दो लोग जितना काम कर सकते हैं कर रहे हैं यही कारण है कि बैंकिंग कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्राहकों को भी असुविधा का सामना करना पड रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!