उझानी

उझानी मंडी समिति हाइवे पर लगा तगड़ा जाम , जाम में फंसे राहीगर हुए परेशान

उझानी( बदायूं), ( अभिनव सक्सेना)। कृषि उत्पादन मंडी समिति के सामने अनाज लदी ट्रैक्टर- ट्रॉलियों से बरेली- मथुरा हाईवे पर जाम लग गया। इससे करीब एक घंटे तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे।

गुरुवार सुबह में करीब आठ बजे बरेली- मथुरा हाईवे पर धान लदे टैक्टर-ट्रालियों से जाम लग गया। उस वक्त अनाज लदी ट्रैक्टर- ट्रॉलियों की संख्या कम होने की वजह से पुलिस कर्मियों को आवागमन सुचारू कराने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे मंडी से खाली ट्रैक्टर- ट्रॉलियों का बाहर निकलना शुरू हुआ और दूसरी तरफ से मक्का लदीं ट्रैक्टर- ट्रॉलियों आने लगी तो जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। जाम में रोडवेज बसें और ट्रक भी फंस गए।

काफी देर तक जाम नहीं खुलने पर पुलिस कर्मियों ने कोतवाली से और फोर्स बुलानी पड़ी। दुकानदार गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों ओर करीब एक-एक किलोमीटर पहले ही भारी वाहनों को रोक कर और ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को मंडी परिसर में मोड़ कर आवागमन शुरू कराया। इस दौरान कार सवार कुछ लोगों की पुलिस कर्मियों से नोकझोंक भी हो गई।

मंडी समिति में बने धर्मकांटा बन्द होने से बाहर धर्मकांटे पर तोल कराने जाने से लगता है जाम
मंडी समिति परिसर में दो सरकारी धर्मकांटे हैं जो कि काफी समय से बन्द हैं जिसके कारण किसानों को अपने – अपने अनाज लदे वाहन को मंडी समिति परिसर के बाहर बने धर्मकांटे पर तोल कराने जाना पड़ता है जल्दी नम्बर आने के लालच में किसान अपने अपने वाहनों को आड़े तिरछे खड़ा कर देते है इससे जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!