उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लाहपरवाही के चलते चोर उच्चकें वारदातो को अंजाम देने में पीछे नही हट रहे है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की सुबह देखने को मिला। मुख्य बाजार की एक जनरल स्टोर की दुकान में चोरी करने एक चोर छत पर जा चढ़ा गनीमत रही कि वह अपने मकसद में कामयाब न हो सका और न ही छत से उतर सका इसलिए पकड़ा गया। दुकानदारो ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
नगर के मुख्य चौराहे के समीप कछला रोड पर वीरेन्द्र कुमार टिंचू जनरल स्टोर की दुकान में चोरी करने बीती रात एक चोर किसी समय उनकी दूसरी मंजिल की छत पर जा पहुंचा। चोर ने जीने का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया मगर वह सफल न हो सका। बताते हैं कि चोर किसी कारणवश छत से नीचे भी न उतर सका तब वह छत पर पड़े गत्तो में छिप गया। बताते है कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे दुकान का नौकर गत्ता बेचने के लिए उसे उतारने छत पर पहुंचा तब उसने चोर को देख कर शोर मचा दिया। इस दौरान एकत्र हुए दुकानदारो ने चोर को पकड़ने के बाद पुलिस को बुला कर उसके हवाले कर दिया है।




