बदायूं। उझानी क्षेत्र में एक रात में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी में दिनदाहड़े एक घर में घुस कर लाखों रुपया का जेवर और नकदी चोरी कर ली। दिनदाहड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने बदायूं की योगी फोर्स और कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती दे डाली है। चोरी की इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में चोरों की दहशत और सनसनी व्याप्त हो गई है।
गुरूवार को दिनदाहड़े चोरी की वारदात बिनाबर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी से सामने आई है। यहां के रहने वाले शैलेन्द्र सिंह जयपुर में काम करते है लेकिन उनकी पत्नी और बच्चें यहां रहते है। बताते हैं कि गुरूवार को परिवार के सभी सदस्य घर में ताला डाल कर कही न कही काम से गए हुए थे इसी दौरान चोरों की नजर इस घर पर पड़ गई बस फिर क्या था कि वह किसी तरह से घर के अंदर घुस गए और फिर लाखों का जेवर तथा नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने पूरे मकान को आराम से खंगाला इतना ही नही एक कमरे के दरवाजे की किबाड़ तक तोड़ डाली।
बताते हैं कि दोपहर लगभग दो बजे के करीब शैलेन्द्र सिंह का एक बेटा आर्यन अपने घर वापस लौटा और जब वह मुख्य दरवाजे का ताला खोल कर अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि घर के अंदर पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था अलमारी खुली पड़ी थी जिससे उसे चोरी का अहसास हुआ तब उसने वारदात की सूचना अपनी मां मंजू देवी को दी तो वह भी बदायूं से दवा लिए बगैर वापस अपने घर लौट आई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुला लिया जिसने साक्ष्य एकत्र किए। दिनदाहड़े हुए चोरी की इस वारदात ने बदायूं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। यहां बताते चले कि एक दिन पूर्व चोरों ने उझानी के गांव संजरपुर के तीन घरों मंे चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपया का जेवर और नकदी चोरी कर सनसनी फैला दी इसके बाबजूद बदायूं पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने के प्रति गंभीर नही है।