उझानी

उझानी में आटा चक्की और मंदिर के दानपत्र से लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ले गए चोर, पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गद्दीटोला में गत रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर चक्की की गोलक और उसके सामने हनुमान मंदिर के दानपात्र से लाखों रुपया की नकदी चोरी कर ले जाने में सफल हो गए। चोरी की जानकारी होने पर नागरिकों में दहशत व्याप्त हो गई है।

नगर के मोहल्ला गद्दीटोला निवासी सतीश शाक्य अपने घर में स्पेलर और चक्की चलाते है। 18 जुलाई की रात सतीश अपने परिवार समेत ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे इसी दौरान रात में किसी वक्त चोर चक्की के चैनल के ताले काट कर अंदर घुस गए और वहां रखी गोलक का ताला तोड़ कर उसमें रखी डेढ लाख की नकदी चोरी कर ली। बताते है कि चोरों ने चक्की से चोरी करने के बाद उसके सामने स्थित हनुमान मंदिर को भी नही छोड़ा।

बताते है कि चोरों ने मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ने के उपरांत उसमें रखी तीस हजार की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। बताते हैं कि सुबह चार बजे जब चक्की स्वामी सतीश शाक्य टहलने निकले तब चक्की का चैनल खुला देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई वहीं मंदिर का दान पत्र भी खुला हुआ पड़ा था जिससे मंदिर में भी चोरी का एहसास श्री शाक्य को हुआ। बताते हैं कि चोरी की जानकारी मोहल्ला वासियों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्यशैली की प्रति रोष व्यक्त करने लगे। नागरिकों का कहना है कि पुलिस अपराधियों के प्रति संवेदनाएं रखती है यही कारण है कि कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों अंजाम देकर आसानी से भाग जाने में सफल हो जाते हैं और पुलिस उन्हें पकड़ तक नहीं पाती है जिससे पूरे क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।

बताते हैं कि चोरी की वारदात की सूचना शनिवार को चक्की स्वामी के पुत्र सुधीर मौर्य ने पुलिस को तहरीर दे कर दी और अभियोग पंजीकृत कर चोरों को पकड़ने की मांग उझानी पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी ना तो अभियोग पंजीकृत किया है और ना ही चोरों की तलाश शुरू की है पुलिस का एक ही रटना है कि वह इस मामले में जांच करेगी।

अपराधियों की घर पकड़ के बजाए आयकर विभाग का रोल अदा करने लगती है उझानी पुलिस
गत रात्रि नगर के मोहल्ला गद्दीटोला स्थित चक्की और मंदिर में हुई चोरी की वारदात पर तहरीर देने पहुंचे पीड़ित के साथ संवेदनाएं रखने की बजाय पुलिस आयकर विभाग की तरह सवाल करने लगी कि चक्की की गोलक में इतना रुपया कहां से आया और मंदिर के दानपात्र में इतनी बड़ी रकम कहां से आई। पुलिस की इस तरह की कार्यशैली के चलते अपराधियों के हौंसले बुलंद बने हुए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!