उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल पुख्ता में शनि/रविवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैला दी है। आरोप है कि पुलिस ने वारदात की तहरीर देने पहुंचे पीड़ित से तहरीर लेने से इंकार कर दिया इसके बाद अपनी मर्जी से दूसरी तहरीर लिखवा कर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
गांव पिपरौल पुख्ता निवासी वीरपाल वार्ष्णेय के घर बीती रात किसी समय चार दीवारी से चढ़कर चोर घर के अंदर घुस आए और घर के बरामदा में सो रहे परिजनों को नशा आदि सुंधा कर घर को आराम से खंगाल डाला। चोरों ने पांच कमरों के ताले तोड़ कर सोने के तीस तरह के जेवर और 20 तरह के चांदी के जेवर और लगभग डेढ़ लाख रुपया की नकदी चोरी कर अपने साथ लेकर फरार हो गए। बताते हैं कि चोरी की वारदात के दौरान परिजनों को आहट तक न लग सकी। बताते हैं कि रविवार की सुबह जब परिजन जागे तब कमरों के ताले टूटे और बिखरा सामान देख उनमें चीख पुकार मच गई। पीड़ित का कहना है कि चोर उसके घर से साढ़े 13 लाख रुपया के सोने चांदी के जेवरात और नकदी समेत 15 लाख रुपया से अधिक सम्पत्ति चोरी कर ले जाने में सफल रहे हैं।
बताते हैं कि परिजनों की चीख पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कछला चौकी पुलिस और पीआरवी मौके पर पहुंची और वारदात का मौका मुआयना किया। बताते हैं कि रेलवे से रिटायर्ड वीरपाल का एक बेटा रेलवे में नौकरी करता है जबकि एक बेटा आर्मी में है, तीसरा बेटा अपनी ससुराल गया हुआ था घर पर केवल एक पुत्र नन्हें बेटी शुभा और गृहस्वामी मौजूद थे जिन्हें चोरी की वारदात की भनक तक न लग सकी। चोरी की वारदात की तहरीर देने पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित से पहले तो पुलिस ने तहरीर लेने से इंकार कर दिया फिर बाद में अपनी मर्जी से तहरीर लिखवा कर ले ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि चोरी की वारदात का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रदेश में जनप्रिय योगी सरकार अपराध और अपराधियों पर लगातार नकेल तो कस रही है लेकिन बदायूं जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते है और बदायूं पुलिस है कि अपराध होने के बाद तहरीर बदलवाने में लगी रहती है जिससे अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। उझानी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी व्याप्त हो गई है। इससे पूर्व में भी लगातार चोरियों की वारदातें हुई है जिनका पुलिस आज तक सुराग न लगा सकी है कि आखिर उझानी क्षेत्र में कौन से चोर गिरोह सक्रिय है जो चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
बेटी की गोदभराई में आया जेवर भी चोरी कर ले गए चोर
वीरपाल की बेटी शुभा की शादी तय हो चुकी है और पिछले दिनों उसके यहां गोद भराई की रस्म अदा की गई जिसमें बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात चढ़ाए थे जो अलमारी में रखे थे। इन जेवरातों पर भी चोरों की नजर पड़ गई और वह चोरी कर अपने साथ ले गए जिससे वीरपाल की बेटी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।