उझानी

गैंगरेप और वीडियो बना कर पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करने के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार, जेल भेजे

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप करने और वीडियो बना कर साल भर तक दुष्कर्म करने और वीडियो को वायरल करने के मामले में पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गैंगरेप और वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म करने का मामला तब उजागर हुए जब एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया तब परिजन किशोरी को लेकर थाना पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी युवको के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवको के खिलाफ गैंगरेप, दुष्कर्म करने और पाक्सो तथा आईटी की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करने के बाद आरोपी उर्फ वीरेश पुत्र प्रेम सिंह, जानू उर्फ रामाकांत पुत्र मुनीश समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया हैे। पुलिस ने तीनो को अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है। बाल अपचारी को किशोर सुधार गृह भेजा जा सकता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!