जनपद बदायूं

बदायूं जिले में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में गई तीन की जान, एक युवक संदिग्धावस्था में फांसी पर लटका

Up Namaste

बदायूं। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक संदिग्धावस्था में फांसी पर लटक गया और उसकी मौत हो गई। हादसों पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जों में लेकर उनका पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

उझानी कोतवाली क्षेत्र में गांव हजरतगंज के समीप दिल्ली की ओर से आ रही तेज गति कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा हाइवे पर साईकिल से जा रहे गांव निवासी दिव्यांग मनोज कुमार पुत्र हीरालाल से जा टकराया। इस हादसे में मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ई रिक्शा सवार देशराज और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनोज को जीवित जानकर मेडीकल कालेज इलाज को भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र इलाज को उझानी लाए गए जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के पीछे बताते हैं कि ईको चालक को झपकी आ गई जिससे उक्त हादसा घट गया। दूसरी वारदात बिसौली क्षेत्र में हुई जहां रानोट चौराहें के समीप डंपर की चपेट में आए बाइक सवार बरेली निवासी सुजाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता की मौत हो गई। सुजाल यदु शुगर मिल के समीप अपने प्लांट से लौट रहे थे कि हादसा हो गया।

तीसरी घटना अलापुर थाना क्षेत्र में हुई जहां सोमवार की देर रात दावत खाकर बाइक से अपने घर लौट रहे 47 वर्षीय सुखवीर निवासी बीबीपुर थाना मूसाझाग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा स्थल पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। इसके अलावा कादरचौक के गांव गरौलिया निवासी 24 वर्षीय राजवीर ने संदिग्धावस्था में फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के पीछे बताते हैं कि राजवीर की मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत शादी हुई लेकिन पत्नी एक भी दिन ससुराल नही आई जिसके अवसाद में आकर उसने आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!