जनपद बदायूं

बदायूं शहर में देशभक्ति के जज्बें के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारत माता और वंदेमात्रम के जयघोष किए गुंजायमान

Up Namaste

बदायूं। शहर में सोमवार की सुबह देशभक्ति के जज्बें के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व आम नागरिकों ने प्रतिभाग किया और यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष को गुंजायमान कर दिया। सभी का जोश व देश भक्ति के प्रति जज्बा देखते ही बनता था। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा देश के लिए अमर शहीदों व क्रांतिकारियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हुए शहीद स्थल पर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि देश को आजादी बड़े यत्नों और बलिदानों के बाद मिली है। हम सबको इसका महत्व समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उन क्रांतिकारी व अमर शहीदों को नमन करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराएं तथा शाम को उसे निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मान पूर्वक ढंग से उतारकर बड़े ही सम्मान व आदर के साथ उसे रखें। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाया जाएगा।

पुलिस लाइन से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा भामाशाह चौक होते हुए इंदिरा चौक, बाबूराम मार्केट से होते हुए गांधी ग्राउंड चौराहा, लाबेला चौक, रोडवेज , भामाशाह चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। इससे पूर्व स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ,एडीएम फाइनेंस वैभव शर्मा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विद्यालय से आए छात्र-छात्राएं, अध्यापक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!