उझानी

आज का युग शैक्षणिक सफलता का नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का भी हैः संजीव

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। श्रीमती अमृता देवी इंटर कॉलेज धर्मपुर में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउटदृगाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव के पाठ से हुआ। बच्चों को विकास के साथ सामाजिक दायित्व, आत्मनिर्भरता और आपदा प्रबंधन जैसे आवश्यक जीवन कौशल का अभ्यास कराया गया। पहले ही दिन बच्चों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। शिविर के दौरान स्काउटदृगाइड को प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, आगजनी और दुर्घटनाओं में बचाव एवं राहत कार्यों की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। साथ ही सीमित संसाधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने की कला, आपातकालीन संचार प्रणाली, समूह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने का अभ्यास कराया जा रहा है। राष्ट्रध्वज के सम्मान व ध्वजारोहण के नियम, स्काउटिंग आंदोलन का इतिहास, प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाने की परंपरा तथा विभिन्न ड्रिल के माध्यम से छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य अतिथि पोपी राम ने कहा कि स्काउटिंग संस्कारों की प्रयोगशाला है, जहां से निकलकर विद्यार्थी जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि आज का युग केवल शैक्षणिक सफलता का नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का भी है। देश को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो ज्ञान, अनुशासन, निष्ठा और सेवा-भाव का संतुलित उदाहरण प्रस्तुत करें। स्काउटदृगाइड संकट की घड़ी में आगे बढ़कर सेवा करना सीखते हैं, जो सच्चे राष्ट्रधर्म की पहचान है। इससे पूर्व सोहन लाल वर्मा ने स्काउट ध्वज फहराकर शिविर का विधिवत शुभारंभ कराया। शिविर में प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ सहभागिता कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक पी.एस. राजपूत, प्रधानाचार्य संदीप कुमार चौहान, वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र, ऋतिक माहेश्वरी, श्याम यादव, सुमित कुमार सिंह, मयंक यादव, नीरज, नीलम, साधना, गुंजन, सपना, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!