जनपद बदायूं

उसहैत क्षेत्र में पलटा टैकटर ट्राली, उझानी के युवक की मौत, चार घायल

Up Namaste

बदायूं। उझानी से भूसा लेने टैकटर ट्राली से उसहैत क्षेत्र में जा रहे चार लोग हादसे का शिकार हो गए। ट्रैकटर ट्राली पलट जाने के परिणाम स्वरूप एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

उझानी नगर के मौहल्ला गद्दीटोला निवासी कासिम पुत्र बाबू, बहसर, महेसर, नाजिम टैकटर ट्राली से भूसा लेने गुरूवार की सुबह उसहैत क्षेत्र में जा रहे थे। बताते है कि थाना क्षेत्र के गांव नौली के समीप घने कोहरे के चलते टैकटर ट्राली पलट गई जिससे चारों सवार उसके नीचे दब गए। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह से चारों को बाहर निकाला लेकिन तब तक कासिम की मौत हो चुकी थी जबकि चालक नाजिम समेत तीनों गंभीर रूप से घायल थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची उसहैत पुलिस ने तीनों घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां से तीनो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने कासिम के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनो को सौंप दिया है। हादसे में मृत कासिम के परिवार में कोहराम और चीत्कार मची हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!