उझानी,(बदायूं)। मंगलवार को उझानी में सहसवान के एक परिवार के साथ अमंगल हो गया। बाइक सवार इस परिवार को रोडवेज बस ने रौंद दिया जिसके चलते बाइक चला रहे पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और मासूम बच्ची घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां बेटी को उझानी अस्पताल भेज कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

सहसवान थाना क्षेत्र के गांव होतीपुर निवासी 33 वर्षीय उमेश पुत्र रामनिवास अपनी पत्नी सुधारानी और एक वर्षीय पुत्री प्रियांशी के साथ बाइक से दवा लेने उझानी आया था। बताते है दोपहर लगभग तीन बजे उमेश वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान हाईवे पर संतोष कुमारी कालेज के समीप सामने से आ रही तेज गति की रोडवेज बस ने बाइक सवारो को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें बाइक चला रहे उमेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुधारानी और प्रियांशी घायल हो गए।
बताते है कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पहुंची पुलिस ने मृतक को जीवित मान तीनों को अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टर ने उमेश को मृत घोषित कर दिया और मां बेटी का इलाज शुरू कर दिया। हादसे की सूचना जब मृतक के परिजनों को मिली तब उनमें कोहराम और चीत्कार मच गई और परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसका पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।




