आगरा। जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित गांव डूंगरवाला में गुरुवार दोपहर उंटगन नदी पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने नदी में उतरे सात युवक डूब गए। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नदी में कूद कर भोला नामक एक युवक को बचा लिया लेकिन छह का कोई पता न चल सका। बाद में दो युवकों के शव बरामद होने की सूचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में डूबे युवकों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।
खेरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक, गांव डूंगरवाला में स्थित उंटगन नदी में सुबह से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था, यहां पर महिला और पुरुषों की भीड़ लगी है. इसी बीच दोपहर करीब ढाई बजे एक दुर्गा प्रतिमा को लेकर कुछ युवक गए. दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान अचानक नदी में कई लड़के डूबने लगे। हादसा होते देख बाकी साथी दुर्गा प्रतिमा छोड़कर बाहर आ गए। नदी के तेज बहाव में सात युवक नदी में डूबे और बह गए। डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उंटगन नदी पुल के नीचे स्थान बनाया था. जहां पर ही लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जित कर रहे हैं. यहां पर बोट के साथ बैरिकेडिंग की गई थी. इसी बीच दोपहर में डूंगरपुर से कुछ लोग जब दुर्गा प्रतिमा को नदी की बीच धार में विसर्जित करने जा रहे थे तो उन्होंने रोक दिया. जिस पर यह लौट गए। यह सभी युवक इसके बाद विसर्जन स्थल से 300 मीटर दूरी पर नदी के बीच में जाकर प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे, तभी हादसा हो गया. इस हादसे में 7 से 10 लोगों के डूबने की आशंका है। अभी तक सचिन महावीर (15) पुत्र रामवीर सिंह, ओके (18) पुत्र किशन सिंह, भगवती (20) पुत्र मुरारीलाल, हरेश (20) पुत्र यादव, गगन और ओमपाल लापता का अभी तक नदी में पता नहीं है जिनकी तलाश में रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
दूसरी ओर थाना ताजगंज क्षेत्र में तीन दोस्तों के नदी में डूब गए हैं। तीन युवक के डूबने की सूचना पर तत्काल थाना ताजगंज पुलिस और ताजसुरक्षा जल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया और नदी में उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक मूर्ति विसर्जन के दौरान नहीं बल्कि नहाने के दौरान तैरते-तैरते गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। युवक थाना ताजगंज क्षेत्र के नगला तलफी और नंगला पैंमा गांव के निवासी है।