जनपद बदायूं

अब बिसौली में सिस्टम से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, बाद में मांगी माफी

Up Namaste

बिसौली। योगी सरकार कहती है कि जनता की समस्याओं का निष्पक्ष और समय पर निस्तारण होना चाहिए वही अधिकारी और कर्मचारियों जनता की सुनने को तैयार नही है यही कारण है कि पीड़ित अधिकारियों के समक्ष आत्मदाह जैसे कदम उठाने लगे है। शुक्रवार को बिसौली तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के समक्ष एक और आत्मदाह जैसी वारदात होने से बच गई। एक ग्रामीण युवक ने लेखपाल की मनमानी के चलते अपने शरीर के ऊपर डीजल छिड़क लिया लेकिन वह वहां मौजूद जनता की जागरूकता के कारण आग न लगा सका। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने उसे समझाबुझा कर शांत किया तब युवक ने माफीनामा लिखा अपने कृत्य की क्षमा मांगी। आत्मदाह के प्रयास के मामले को तहसील परिसर में हड़कम्प मचा रहा।

तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा अपने कार्यालय से आवास जाने के लिए निकली ही थी कि वहां मौजूद कोतवाली क्षेत्र के गांव दबथरा निवासी दिनेश पुत्र लालमन यादव ने खुद पर केन में रखा डीजल छिड़क लिया। युवक को डीजल अपने ऊपर डालते देख लोगों ने शोर मचा दिया जिस पर एसडीएम का अर्दली सत्यपाल व अन्य लोगों ने जैसे तैसे युवक को काबू में किया। इस दौरान एसडीएम पीड़ित युवक को समझा बुझाकर अपने कार्यालय में ले आईं वहां उन्होंने सम्बन्धित लेखपाल को भी बुला लिया। सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला कार्यालय पहुंच गए।

मामले की जानकारी होने पर तहसील पहुंचे युवक के पिता लालमन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान से उनकी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। उसी के कहने पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। मामला चकरोड पर कब्जे को लेकर बताया जा रहा है। आरोप है कि दिनेश पक्ष ने चकरोड की जमीन पर निजी नलकूप बना लिया है। लेखपाल ने नपत के दौरान नलकूप की दीवार हटाने के आदेश दिए लेकिन दिनेश होली के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कह रहा था। तकरीबन दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद युवक ने माफीनामा लिखकर दे दिया तब जाकर एसडीएम ने राहत की सांस ली।

बहरहाल जो भी हो लेकिन तहसील में अनहोनी होने से बच गई। जागरूक नागरिकों का कहना है कि अगर अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का निष्पक्ष निदान कर दे ंतब आत्मदाह जैसे कदम नही उठाएं जाएंगे लेकिन अधिकारी और कर्मचारी वर्तमान समय में अपनी मनमानी पर उतारू हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!