उझानी

छतुईया रेलवे फाटक के ऐंगल में फ्लैटबेड ट्रेलर मशीन लदा ट्रक फसने से बीएम हाइवे हुआ जाम, एक घंटे तक परेशान रहे वाहन चालक

उझानी,(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे स्थित छतुईया रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को फ्लैटबेड ट्रेलर मशीन से लदा ट्रक फंसने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाईन लग गई तथा कछला से बरेली जा रही एक निजी एम्बुलेंस भी इस जाम में फंस गई। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से फंसे ट्रक को निकलवा कर कई घंटे बाद यातायात को सुचारू कराया।

शनिवार को फ्लैटबेड ट्रेलर मशीन से लदा ट्राला हाइवे से गुजर रहा था इसी दौरान छतुईया रेलवे फाटक से निकलते वक्त टेªलर रेल लाइन के समीप लगे एंगिल में फंस गया जिससे आवागमन बाधित हो गया और हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। टेªलर फंसने और जाम लगने की सूचना राहगीरों ने पीआरवी पुलिस को दी जिस पर थाना और पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात शुरू कराने का प्रयास किया मगर सफल न हो सकी। पुलिस ने बढ़ते जाम को देखते हुए क्रेन को बुलाया और फिर एंगिल में फंसे टेªलर को निकालने का काम शुरू हुआ। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एंगिल से टेªलर को निकाला जा सका। एक घंटे के बाद पुलिस ने आवागमन को सुचारू कराया। जाम खुलने से वाहन चालको और राहगीरों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!