उझानी

कछला में ट्रक ने रौंदा चाय विक्रेता, मौके पर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला स्थित गंगा नदी के पुल पर बीती देर रात दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे एक चाय विक्रता को तेज गति के ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बदायूं शहर का रहने वाला है।

मूल रूप से बदायूं के मौहल्ला शाहवाजपुर निवासी दिलीप सिंह पुत्र रामस्वरूप वर्तमान में कछला कस्बा में रह कर गंगा तट पर चाय का काम करता है। दिलीप सिंह बीती रात लगभग 11 बजे अपनी दुकान बंद करके वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान गंगा नदी पर बने पुल पर तेज गति के ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद उसके शव को अपने कब्जें में लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी।

बताते हैं कि हादसे की सूचना पर उसके परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस सोमवार को उसके शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!