अपराधसहसवान

चोरी की कार समेत दो गिरफ्तार

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से चोरी की गई कार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एसआई रामेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान पुलिस टीम ने इस दौरान मीरा साहब मोड़ मलिक धर्म कांटा के पास दिल्ली रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक इको कार समेत पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम रिंकू पुत्र आदेश निवासी मुहल्ला पड़ाव थाना अलीगंज जनपद एटा और कुलदीप पुत्र बिंद्रा गांव व थाना डी जनपद रायबरेली बताए। आरोपितों ने बताया कि उनके पास से बरामद कार दिल्ली से चोरी की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!