बदायूं/बिसौली। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोन्टू के नेतृत्व में डीएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन सदर विधायक महेश गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन में निकाय चुनाव के दौरान मंडी समिति परिसर स्थित व्यापारियों की दुकानें खाली न कराने की मांग की गई है।
व्यापारियों का कहना है कि टीन शेड के पीछे बने वेयर हाउस व 10 दुकानों में मतपेटियां रखी जा सकती हैं। पंचायत चुनाव के दौरान भी पूर्व में तैनात एसडीएम ने वेयर हाउस में ही मतपेटिकाएं रखवाई थीं। ज्ञापन में व्यापारियों व किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, नगर महामंत्री धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, नरेन्द्र दिवाकर, केपी मौर्य, अमित अग्रवाल, रजनीश वार्ष्णेय, पुलकित, पीयूष मुरारी प्रमुखता से मौजूद रहे।