जनपद बदायूं

खासपुर गांव में पुरानी रंजिश में दो गुट भिड़े, प्रधान समेत दो घायल, फायरिंग का आरोप

Up Namaste

कुंवरगांव,(बदायूं)। क्षेत्र के गांव खासपुर में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए जिसमें मौजूदा प्रधान के पैर में तो दूसरे पक्ष के हांथ में गोली लगी है। दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर रास्ते में घेरकर गोली मारने का आरोप लगाया है।

गांव खासपुर में वर्तमान प्रधान सगीर अहमद पुत्र मसूद का गांव के ही नन्हें पुत्र जियाउद्दीन से पुरानी रंजिश चली आ रही है दोनों पक्ष आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाते रहते हैं। सोमवार सुबह साढ़े छः बजे दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और इस बार वह गांव में नहीं लड़े खेतों में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई प्रधान सगीर का आरोप है कि वह अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से खेत देखने जा रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे नन्हें पक्ष ने उसपर हमला कर दिया और पैर में गोली मार दी वहीं दूसरे पक्ष के तफसीर पुत्र नन्हें का आरोप है कि वह मक्का में पानी लगा रहा था तभी चार पांच लोग आए उसको घेरकर गोली मार दी जो उसके हांथ में लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस फायरिंग की घटना को संदिग्ध मान रही है

यहां बताते दें कि 28 दिसंबर को दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों पक्षों ने गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी जिसमें प्रधान सगीर अहमद की तहरीर पर नन्हें पक्ष के चार लोगों व नन्हें की पत्नी शहनाज़ की तहरीर पर घर में घुसकर प्रधान पक्ष के छः लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट ,बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की थी। चर्चा है तीन दिन पहले प्रधान सगीर अहमद ने नन्हें पुत्र जियाउद्दीन को बुरी तरह पीटा था जिसमें पुलिस दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया था । लोगों का कहना है कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया तो खासपुर में बड़ी घटना हो सकती है।
गुड्डू रस्तोगी की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!